ज्वार से टूटा पलटन, बहा जेटी
हावड़ा. शनिवार रात गंगा में अत्यधिक ज्वार आने से शिवपुर फेरी घाट पर बने पलटन टूट गया, जबकि जेटी पानी के बहाव में लगभग पांच किलोमीटर तक बह गया. पलटन टूटने व जेटी के बह जाने से फेरी घाट पर लांच सेवा अगले 10 दिनों तक बंद कर दी गयी है. घटना की खबर मिलते […]
हावड़ा. शनिवार रात गंगा में अत्यधिक ज्वार आने से शिवपुर फेरी घाट पर बने पलटन टूट गया, जबकि जेटी पानी के बहाव में लगभग पांच किलोमीटर तक बह गया. पलटन टूटने व जेटी के बह जाने से फेरी घाट पर लांच सेवा अगले 10 दिनों तक बंद कर दी गयी है. घटना की खबर मिलते ही सिचाई मंत्री राजीव बनर्जी, मंत्री अरूप राय, पार्षद विनय सिंह मौके पर पहंुचे व स्थिति का जायजा लिया. राजीव बनर्जी ने बताया कि जेटी बह कर हावड़ा ब्रिज के पास फंस गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक तेज ज्वार आने की संभावना बनी हुई है. मरम्मत कार्य मंगलवार के बाद शुरू होगा लेकिन आगामी 10 दिनों के पहले इस घाट से फेरी सेवा बहाल करना संभव नहीं है. श्री बनर्जी ने कहा कि फिलहाल रामकेष्टोपुर घाट से फेरी सेवा जारी रखी जायेगी. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग की ओर से हाल ही में घाटों पर बने पलटन की मरम्मत की गयी थी, बावजूद इसके यह हादसा हो गया.