डॉक्टर के फ्लैट का दरवाजा तोड़कर लाखों के जेवरात व घड़ी चोरी
कोलकाता. ऑटोमेटिक दरवाजा तोड़ कर एक डॉक्टर के फ्लैट में लाखों की चोरी कर चोर के एक गिरोह के सदस्य वहां से भाग निकले. घटना दक्षिण कोलकाता के सरत बोस रोड इलाके में शनिवार देर रात 9.30 बजे से एक बजे के बीच घटी है. शिकायतकर्ता डॉक्टर अमिताभ दास ने बताया कि देर रात दो […]
कोलकाता. ऑटोमेटिक दरवाजा तोड़ कर एक डॉक्टर के फ्लैट में लाखों की चोरी कर चोर के एक गिरोह के सदस्य वहां से भाग निकले. घटना दक्षिण कोलकाता के सरत बोस रोड इलाके में शनिवार देर रात 9.30 बजे से एक बजे के बीच घटी है. शिकायतकर्ता डॉक्टर अमिताभ दास ने बताया कि देर रात दो बजे के करीब उनकी नींद टूटी. तब उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था. उन्होंने घर की जांच की तो फ्लैट से आठ हजार रुपये नगदी और 3.5 लाख रुपये के जेवरात के अलावा 75 हजार रुपये कीमत की घड़ी और एक मोबाइल गायब थे. कुल चोरी के सामान की कीमत पांच लाख से ज्यादा की है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि चोरी में किसी करीबी का हाथ होने का संदेह है. जल्द चोर पुलिस के हाथ में होंगे.