गोरखालैंड अब दूर नहीं : गुरुंग

दार्जिलिंग: गोरखाओं का सपना पूरा होने जा रहा है. गोरखालैंड अब ज्यादा दूर नहीं है. ये बातें गोरखा जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो विमल गुरुंग ने कहीं. रविवार को तकभर वैली के मालीधूरा में गोजमुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विमल गुरुंग ने कहा कि हमारा दिल्ली मिशन काफी सफल हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:26 AM
दार्जिलिंग: गोरखाओं का सपना पूरा होने जा रहा है. गोरखालैंड अब ज्यादा दूर नहीं है. ये बातें गोरखा जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो विमल गुरुंग ने कहीं. रविवार को तकभर वैली के मालीधूरा में गोजमुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विमल गुरुंग ने कहा कि हमारा दिल्ली मिशन काफी सफल हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हमारी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मोरचा प्रतिनिधिमंडल की क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा करने के लिए आगामी 28 मार्च को दार्जिलिंग में विराट जनसभा का आयोजन किया जायेगा.

300 लोग मोरचा में शामिल
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के विकास के लिए मोरचा ने एक हाथ में जीटीए की जिम्मेदारी ली है, तो दूसरे हाथ में गोरखालैंड का मुद्दा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब जीटीए के संचालन की जिम्मेदारी आप लोगों की है. गोरखालैंड के लिए हमें दिल्ली में मंत्रियों के साथ बातचीत आदि कार्यो में व्यस्त रहना होगा. गोरखालैंड प्राप्ति का सफर पूरा होनेवाला है. सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विमल गुरुंग ने कहा कि जीटीए के दस्तावेज पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हैं.

विपक्षियों द्वारा जीटीए को लेकर जैसा प्रचार किया जा रहा है, वह गलत है. सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मोरचा सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करने की सोच रही है. कार्यक्रम का स्वागत भाषण मोरचा केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने दिया. इस अवसर पर जीएनएलएफ व तृणमूल कांग्रेस से करीब 300 लोग मोरचा में शामिल हुए. पार्टी सुप्रीमो विमल गुरुंग ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version