बाली में बस से वृद्ध को धकेला
हावड़ा: यात्रियों से भरी बस में सफर करने के दौरान भीड़ में खो चुकी पत्नी का चप्पल खोजना पति को महंगा पड़ा. पत्नी का चप्पल खोजते देख कर बस में सवार कुछ युवक वृद्ध को फब्तियां कसने लगे. गुस्से से तमतमाये वृद्ध ने युवकों को अपनी हरकतों से बाज आने को कहा. इसके जवाब में […]
हावड़ा: यात्रियों से भरी बस में सफर करने के दौरान भीड़ में खो चुकी पत्नी का चप्पल खोजना पति को महंगा पड़ा. पत्नी का चप्पल खोजते देख कर बस में सवार कुछ युवक वृद्ध को फब्तियां कसने लगे. गुस्से से तमतमाये वृद्ध ने युवकों को अपनी हरकतों से बाज आने को कहा. इसके जवाब में युवकों ने चलती बस से वृद्ध को धकेल दिया.
बस से गिरते ही वृद्ध का पैर बस के पहिये की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. घटना हावड़ा से बालीखाल जा रही 56 नंबर बस की है. घायल वृद्ध का नाम सुकेश गुहा (62) है. एडीसीपी (उत्तर) राशिद मुनीर खान ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम राजा और फिरोज हैं. अन्य दो युवकों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम सात बजे सुकेश गुहा पत्नी कावेरी के साथ बाली सरासबाड़ी स्थित अपने घर जाने के लिए 56 नंबर बस पर सलकिया से सवार हुए. बस में काफी भीड़ थी. भीड़ अधिक होने की वजह से बस में कावेरी का चप्पल खुल गया. पति सुकेश भीड़ में ही पत्नी का चप्पल खोजने की कोशिश करने लगे. यह देख कर तीन-चार युवक सुकेश को इंगित कर ताना मारने लगे. वृद्ध ने इसका विरोध किया, लेकिन युवकों की हरकत जारी रही. रासबाड़ी के पास बस रुकी. बताया जाता है कि पहले बस से पत्नी कावेरी उतरी.
इसके बाद कुछ और यात्री उतरे. सुकेश सबसे पीछे खड़े थे. सुकेश के उतरने के पहले ही बस खुल गयी. आरोप है कि उसी समय गेट पर खड़े सुकेश को युवकों ने धक्का मार दिया. वह बस से नीचे गिरे और उनका दोनों पैर बस के चक्के की चपेट में आ गया. लोगों की भीड़ जुटी. भीड़ देखते ही बस के दोनों कंडक्टर और चालक भाग निकले. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. बस को जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल वृद्ध को पहले बेलूड़ श्रमजीवी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है.