हत्या के मामले में सीबीआइ जांच की मांग

कोलकाता. बनगांव के हिमांशु बैरागी की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग पर उसके परिजनों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नौ मार्च को हिमांशु की मौत गोली मारने से हो गयी थी. आरोप है कि तृणमूल की आंतरिक गुटबाजी के चलते उसकी हत्या हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:03 PM

कोलकाता. बनगांव के हिमांशु बैरागी की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग पर उसके परिजनों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नौ मार्च को हिमांशु की मौत गोली मारने से हो गयी थी. आरोप है कि तृणमूल की आंतरिक गुटबाजी के चलते उसकी हत्या हुई थी. हिमांशु के परिजनों ने गत वर्ष ही हाइकोर्ट में इस संबंध में मामला दायर किया था. न्यायाधीश नादिरा पाथेरिया ने मामले में गत वर्ष 11 सितंबर को सीआइडी जांच का निर्देश दिया था. गत 27 फरवरी को सीआइडी ने चार्जशीट जमा दिया था. हिमांशु के परिजनों के वकील उदय शंकर चट्टोपाध्याय ने बताया कि सीआइडी ने जो चार्जशीट जमा दी है उसमें मुख्य आरोपी शंकर आड्ढा, ज्योत्सना आड्ढा, अभिजीत कापुरिया सहित अन्य के नाम नहीं हैं. मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान में इन सभी का नाम था. लेकिन चार्जशीट में इनके नाम हटा दिया गया. जांच प्रक्रिया पर उंगली उठाते हुए मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग पर उन्होंने हाइकोर्ट में फिर से याचिका दायर की है.

Next Article

Exit mobile version