आलू किसानों की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग
कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मानस रंजन भुइंया ने आलू किसानों की आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. सोमवार को विधानसभा परिसर के बाहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. भुइंया ने कहा कि राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. आलू नीति […]
कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मानस रंजन भुइंया ने आलू किसानों की आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. सोमवार को विधानसभा परिसर के बाहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. भुइंया ने कहा कि राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. आलू नीति नहीं रहने के कारण किसान आत्महत्या के लिए बाध्य हो रहे हैं. कृषि मंत्री पूरी तरह से विफल रहे हैं. मुख्यमंत्री को पूरा दायित्व लेना चाहिए तथा आलू किसान आत्महत्या नहीं करे. इस संबंध में सुस्पष्ट नीति बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जमीन नीति के कारण देश के अन्य राज्यों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं राज्य में आलू नीति नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं.