आतंक मुक्त माहौल की जरूरत : मोदी ने कहा शरीफ से
नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर में लगातार हुए दो आतंकी हमलों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ से कहा कि सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए ‘आतंक एवं हिंसा मुक्त वातावरण’ की जरूरत है.पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शरीफ को लिखे बधाई पत्र में […]
नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर में लगातार हुए दो आतंकी हमलों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ से कहा कि सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए ‘आतंक एवं हिंसा मुक्त वातावरण’ की जरूरत है.पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शरीफ को लिखे बधाई पत्र में मोदी ने इस संदेश को रेखांकित किया.मोदी ने ट्वीट किया, ”मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब नवाज शरीफ को पत्र लिख कर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी.’ एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि सभी लंबित मुद्दों का आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण में द्विपक्षीय वार्ता के जरिये समाधान किया जा सकता है.’ ‘आतंक एवं हिंसा मुक्त वातावरण’ पर प्रधानमंत्री का जोर दिया जाना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि अभी पिछले सप्ताह ही जम्मू कश्मीर में कठुआ और सांबा में दो आतंकी हमले किये गये. पहले हमले में आतंकवादियों ने कठुआ में पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसके अगले दिन सांबा में सेना के एक शिविर को निशाना बनाया.समझा जाता है कि ये हमले पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने किये हैं.भारत ने हाल ही में अपने विदेश सचिव एस. जयशंकर को पाकिस्तान भेजा जहां उन्होंने अपने समकक्ष के अलावा कुछ राजनीतिक नेताओं से भी भेंट की.