मुकुल राय के बेटे को मिला तृणमूल का टिकट
कांचरापाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह से भरा नामांकनकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है. मुकुल राय के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने कार्रवाई करने की भी बात कह दी है, वहीं उनको कोलकाता नगर निगम व विभिन्न नगरपालिका […]
कांचरापाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह से भरा नामांकनकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है. मुकुल राय के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने कार्रवाई करने की भी बात कह दी है, वहीं उनको कोलकाता नगर निगम व विभिन्न नगरपालिका में होनेवाले चुनाव के लिए प्रचार का जिम्मा भी नहीं सौंपा गया है. लेकिन इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस की ओर से कांचरापाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह के लिए मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशु राय को पार्टी का टिकट दिया गया है. सोमवार को ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी जमा कर दिया. गौरतलब है कि रविवार को शुभ्रांशु राय ने अपने बयान में कहा था कि उनके पिता मुकल राय ने कोई गलत काम नहीं किया है और वह हमेशा उनके साथ रहेंगे. शुभ्रांशु राय के बयान के बावजूद पार्टी द्वारा उन्हें पालिका चुनाव का टिकट दिये जाने से राजनीतिक सरगरमी काफी बढ़ गयी है.