रानाघाट कांड के खिलाफ प्रदर्शन
(फोटो) हल्दिया. रानाघाट दुष्कर्म कांड के खिलाफ हल्दिया महकमा इलाके के ईसाई धर्मावलंबियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. महिषादल बीडीओ कार्यालय के सामने लगभग 200 लोगों ने मोमबत्ती व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. लोगों को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बाद में महिषादल के बीडीओ […]
(फोटो) हल्दिया. रानाघाट दुष्कर्म कांड के खिलाफ हल्दिया महकमा इलाके के ईसाई धर्मावलंबियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. महिषादल बीडीओ कार्यालय के सामने लगभग 200 लोगों ने मोमबत्ती व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. लोगों को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बाद में महिषादल के बीडीओ तन्मय बनर्जी के पास लोगों ने ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि घटना के 10 दिन हो जाने पर भी अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. अविलंब दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें दंड देने की मांग की गयी. तन्मय बनर्जी ने बताया कि ज्ञापन के संबंध में राज्य सचिवालय में पुलिस विभाग को अविलंब सूचना दे दी जायेगी.