चंदे के लिए मारपीट का आरोप
कोलकाता. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा ने आरोप लगाया है कि राज्य में ईसाइयों एवं उनके धर्मस्थलों पर हमले का सिलसिला अभी भी जारी है. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष हीरोद मलिक ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थानांतर्गत नलदारी गांव में21 मार्च को रात लगभग नौ बजे गांव के कुछ लोगों ने […]
कोलकाता. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा ने आरोप लगाया है कि राज्य में ईसाइयों एवं उनके धर्मस्थलों पर हमले का सिलसिला अभी भी जारी है. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष हीरोद मलिक ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थानांतर्गत नलदारी गांव में21 मार्च को रात लगभग नौ बजे गांव के कुछ लोगों ने असित हुतैत को घर से बाहर खींच कर उनकी जम कर पिटाई की. उनका कसूर केवल इतना था कि उन्होंने गांव में होनेवाली काली पूजा के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया था. इस पर नलदारी पूजा कमेटी के परेश पात्रा, सुसाई पात्रा, शंकार पात्रा, नदाई, चुनु व बापी आदि ने चार लोगों को असित के घर भेजा, जो उन्हें घर से घसीट कर पूजा कमेटी के सदस्यों के पास ले लाये और वहां उनकी पिटाई की गयी. पिटाई से बुरी तरह घायल असित को स्थानीय मुची शाह अस्पताल ले जायेगा गया. इस मामले की नोदाखाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है. असित ने बताया कि वे लोग दो-तीन साल से उसके पीछे लगे हुए हैं. मैंने अपने घर का एक कमरा प्रार्थना के लिए गिरजा को दे दिया है, जो इन लोगों को पसंद नहीं आया है. अक्सर वे लोग मुझे गाली देते हैं. धमकियां भी दी जाती है. असित को ट्यूबवेल से पानी लेने से भी वंचित कर दिया गया है. श्री मलिक ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर हरिदेवपुर, हल्दिया, डोमजूर व अंडाल की घटनाओं की याद ताजा कर दी है. श्री मलिक ने बताया कि हम लोग मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमले की घटनाओं को रोकने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग करेंगे.