जयमाता दी सेवा संघ ने नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया (विज्ञापन फोटो पेज पार जय माता दी के नाम से )

कोलकाता. जय माता दी सेवा संघ (ग्रुप) का 19वां नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह महोत्सव को-ऑपरेटिव सोसाइटी, नव कुमार सदन, झील बागान हथियारा रोड में रविवार देर रात तक चला. इस कार्यक्रम में कलाकार अमलेश शुक्ला (बनारस), अभय दुबे (बिहार), मधुमिता अरोड़ा (टी-सीरिज) ने नृत्य नाटिका के साथ-साथ माता के भजनों से भक्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

कोलकाता. जय माता दी सेवा संघ (ग्रुप) का 19वां नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह महोत्सव को-ऑपरेटिव सोसाइटी, नव कुमार सदन, झील बागान हथियारा रोड में रविवार देर रात तक चला. इस कार्यक्रम में कलाकार अमलेश शुक्ला (बनारस), अभय दुबे (बिहार), मधुमिता अरोड़ा (टी-सीरिज) ने नृत्य नाटिका के साथ-साथ माता के भजनों से भक्तों को मन मोह लिया. मौके पर पहाड़ोवाली माता के तीनों रूपों का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति के समक्ष भजनों की अमृतवर्षा हुई. इस दौरान संघ के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष अशोक जायसवाल को सम्मान किया. मौके पर अतिथि के रूप में भाजपा नेता माधवी अग्रवाल, मंजू जायसवाल, समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल, राम लगन जायसवाल, सत्यनारायण गुप्ता, राम नरेश जायसवाल, रामानंद साव, मणिलाल जायसवाल, आकाश जायसवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल बनाने में राहुल जायसवाल, रोहन जायसवाल, राजेश जायसवाल, सुशील जायसवाल, पंकज जायसवाल, प्रकाश जायसवाल व सुजीत जायसवाल सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version