चर्च पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार

जबलपुर. जबलपुर पुलिस ने एक चर्च और एक अन्य धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के मामले में कथित रूप से शामिल छह व्यक्तियों को सोमवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने बताया कि पुलिस ने एक कैथोलिक स्कूल और धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

जबलपुर. जबलपुर पुलिस ने एक चर्च और एक अन्य धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के मामले में कथित रूप से शामिल छह व्यक्तियों को सोमवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने बताया कि पुलिस ने एक कैथोलिक स्कूल और धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान धर्म सेना के नेता योगेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी नितिन रजक, प्रतीक प्यासी, अनुराग चौकसे, अभिषेक चौकसे तथा शरद राव के रुप में हुई है. इन सभी के खिलाफ भादंवि की धारा अन्य धाराओं सहित 147, 148, 149, 294, 323, 427 एवं 506बी के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक एससी मिश्र ने बताया कि बाद में इन सभी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version