मोदी ने भूमि विधेयक के समर्थन में किसानों के बच्चों का दिया वास्ता

हुसैनीवाला (पंजाब). प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि विधेयक को सही ठहराने के लिए किसानों के बच्चों के कल्याण का वास्ता दिया जबकि उन्होंने यह भी दोहराया कि नये उपाय को लेकर कृषक समुदाय को गुमराह करने के प्रयास किये जा रहे हैं.लगभग सभी विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना कर रहे प्रस्तावित नये विधेयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

हुसैनीवाला (पंजाब). प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि विधेयक को सही ठहराने के लिए किसानों के बच्चों के कल्याण का वास्ता दिया जबकि उन्होंने यह भी दोहराया कि नये उपाय को लेकर कृषक समुदाय को गुमराह करने के प्रयास किये जा रहे हैं.लगभग सभी विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना कर रहे प्रस्तावित नये विधेयक की वकालत करते हुए मोदी ने कहा कि इसे विकास के मकसद से लाया जाना जरूरी है जिससे किसानों और उनके परिवारों को भी लाभ पहुंचेगा.मोदी ने कहा, ‘किसानों को विभिन्न तरीकों से गुमराह करने के प्रयास किये जा रहे हैं. मैंने कल अपने ‘अपने मन की बात’ कार्यक्रम में भी इसके बारे में बातचीत की थी.’ उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहादत दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र प्रगति करता है तो उससे किसानों के साथ साथ उनकी भावी पीडि़यों को भी फायदा पहुंचेगा जिनमें से कई खेती के अलावा अन्य क्षेत्रों में रोजगार चाहते हैं.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यदि कोई विकास नहीं हुआ तो आपके बच्चों का क्या होगा. क्या आप चाहते हैं कि वे दिल्ली एवं मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में रहें. विकास से किसानों, उनके बच्चों के साथ साथ उनके गांवों को भी लाभ पहुंचेगा. ‘ इस विवादास्पद विधेयक को इस माह के शुरू में लोकसभा में पारित किया गया लेकिन विपक्ष के एकजुट होने के कारण यह राज्यसभा में अटक गया. विपक्ष ने इस विधेयक के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version