दस दिन बाद भी अपराधी पहंुच से बाहर

कल्याणी/ रानाघाट. गांगनापुर थाना के जिसस एंड मेरी कॉन्वेंट की शर्मनाक घटना को दस दिन बीत गये, लेकिन अभी तक सीआइडी एक भी अपराधी को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी है. सीआइडी की टीम सोमवार को फिर स्कूल पहंुची. स्कूल में परीक्षा चल रही है. टीम वहां से महकमा शासक से मिलने पहंुची. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

कल्याणी/ रानाघाट. गांगनापुर थाना के जिसस एंड मेरी कॉन्वेंट की शर्मनाक घटना को दस दिन बीत गये, लेकिन अभी तक सीआइडी एक भी अपराधी को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी है. सीआइडी की टीम सोमवार को फिर स्कूल पहंुची. स्कूल में परीक्षा चल रही है. टीम वहां से महकमा शासक से मिलने पहंुची. टीम आनुलिया अस्पताल भी गयी. अस्पताल से पीडि़त सिस्टर के इलाज का पूरा ब्योरा मांगा. हालांकि मामले की सीबीआइ जांच कराने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद भी अभी तक सीबीआइ मामले की जांच करने नहीं पहंुची है. मानव संगठन सीपीडीआर के सदस्य भी स्कूल पहंुचे थे, लेकिन उन्हें स्कूल में घुसने नहीं दिया गया.15 मकान जल कर खाक कल्याणी. चापड़ा थाना इलाका के गांव गोआलडांगा में भीषण आग लग गयी. इसमें 15 मकान, कई गौशाला, खलिहान जल कर खाक हो गये. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कृष्णानगर से दमकल विभाग के इंजनों ने पहंुच कर आग पर काबू पाया.फांसी लगा कर आत्महत्याकल्याणी. ताहेपुर थाना के बीरनगर के वार्ड नंबर दो निवासी सुखेन सरकार (33) ने पारिवारिक कलह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version