यादवपुर : छात्रा से छेड़खानी मामले में दो छात्र गिरफ्तार

-शनिवार को पीडि़त छात्रा ने यादवपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत-विश्वविद्यालय में घुसने के दौरान बैग जांच करने से रोकने पर हुई थी छेड़खानी-गिरफ्तारी के बाद दोनों छात्रों को थाने से मिल गयी जमानतकोलकाता. यादवपुर में एक कार्यक्रम चलने के दौरान प्रथम वर्ष की संस्कृत की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में विश्वविद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

-शनिवार को पीडि़त छात्रा ने यादवपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत-विश्वविद्यालय में घुसने के दौरान बैग जांच करने से रोकने पर हुई थी छेड़खानी-गिरफ्तारी के बाद दोनों छात्रों को थाने से मिल गयी जमानतकोलकाता. यादवपुर में एक कार्यक्रम चलने के दौरान प्रथम वर्ष की संस्कृत की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों के नाम गौरव मशांत (तृतीय वर्ष) और रितामय जाना (चतुर्थ वर्ष) है. दोनों को ही सोमवार को यादवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. घटना के दिन वहां पीडि़ता के साथ छेड़खानी की घटना में शामिल होने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक दोनों छात्रों की गिरफ्तारी की खबर पाकर उनके वकील दोनों के जमानत के कागजात लेकर थाने में आये, जिसके बाद गिरफ्तार छात्रों को रिहा कर दिया गया.ज्ञात हो कि यादवपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पढ़ने वाली एक छात्रा ने यादवपुर थाने में तीन छात्रों के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में पीडि़ता ने बताया था कि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गेट में घुसते समय तीनों छात्रों ने उसके बैग की तलाशी लेनी चाही. तलाशी के लिए रोकने पर तीनों छात्रों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसका दुपट्टा भी खींच कर शरीर से अलग कर दिया. जिसके बाद वह थाने पहुंच कर गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version