सुदीप्त सेन को चैनल बेचने के मामले में चित्रकार से पूछताछ, शुभप्रसन्ना ने नहीं दिया तीन करोड़ का हिसाब

कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने सोमवार को चित्रकार शुभप्रसन्ना से तकरीबन चार घंटे तक मैराथन पूछताछ की. इडी सूत्रों के मुताबिक, चार दिन पहले उन्हें (शुभप्रसन्ना)जांच एजेंसी के दफ्तर में आने के लिए नोटिस भेजा गया था. उसी सिलसिले में सोमवार सुबह 10.50 बजे सॉल्टलेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:45 AM

कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने सोमवार को चित्रकार शुभप्रसन्ना से तकरीबन चार घंटे तक मैराथन पूछताछ की. इडी सूत्रों के मुताबिक, चार दिन पहले उन्हें (शुभप्रसन्ना)जांच एजेंसी के दफ्तर में आने के लिए नोटिस भेजा गया था. उसी सिलसिले में सोमवार सुबह 10.50 बजे सॉल्टलेट के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर में शुभप्रसन्ना हाजिर हुए.

वहां अधिकारियों ने सातवें तल्ले पर स्थित दफ्तर में चार घंटे तक पूछताछ की. इडी अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला कि अपने एक बांग्ला चैनल को शुभप्रसन्ना ने सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन को साढ़े छह करोड़ रुपये में बेचा था. इस राशि के साढ़े तीन करोड़ रुपये का हिसाब मिल रहा है, जबकि तीन करोड़ रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है. इसी रकम के हिसाब के लिए चित्रकार को पहले भी बुलाया गया था.

उस समय जवाब सही नहीं मिलने के बाद दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सोमवार को उनसे दो चरणों में पूछताछ की गयी. अधिकारियों का कहना है कि इतनी देर तक पूछताछ के बावजूद उन्होंने (शुभप्रसन्ना) अब तक तीन करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दिया है. इसके मद्देनजर उन्हें कुछ कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. सवालों के जवाब देने के बाद शाम 4.15 के करीब वह इडी दफ्तर से बाहर निकल गये. इडी अधिकारियों का कहना है कि मांगे गये कागजात मिलने के बाद वे जांच खत्म कर अगली रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version