इस्कॉन मायापुर में 26 से आदिवासी सम्मेलन

कोलकाता. इस्कॉन ट्राइबल केयर इनिसिएटिव के तत्वावधान में इस्कॉन मायापुर में 26 से 29 मार्च तक आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रभारी रसिक गौरांग दास ने बताया कि 26 मार्च को सम्मेलन का उद्घाटन होगा. उद्घाटन के अवसर पर इस्कॉन के गुरु एवं जीबीसी जयपतका स्वामी, नगालैंड के राज्यपाल पीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:03 PM

कोलकाता. इस्कॉन ट्राइबल केयर इनिसिएटिव के तत्वावधान में इस्कॉन मायापुर में 26 से 29 मार्च तक आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रभारी रसिक गौरांग दास ने बताया कि 26 मार्च को सम्मेलन का उद्घाटन होगा. उद्घाटन के अवसर पर इस्कॉन के गुरु एवं जीबीसी जयपतका स्वामी, नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय आदिवासी राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा तथा नगालैंड के पूर्व मंत्री दोशेहे वाइ सेमा के उपस्थित रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस्कॉन ट्राइबल केयर इनिसिएटिव ने आदिवासियों के विकास का बीड़ा उठाया है. आदिवासियों के दूसरे सम्मेलन में पूर्वी भारत के 20 समूहों के लगभग 1000 आदिवासी शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक प्रगति व भावनात्मक सहयोग पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version