रेलयात्री एप्प से मिलेगी लोकल ट्रेनों की जानकारी
कोलकाता. रेलयात्री एप्प से कोलकाता सहित देश के 11 शहरों की 13,000 लोकल व लंबी दूरी की ट्रेनों के समय की जानकारी मिल पायेगी. रेलयात्री. इन के सह संस्थापक मनीष राठी ने बताया कि 28 से 35 फीसदी महानगर की आबादी लोकल ट्रेनों से सफर करती है, लेकिन अभी तक इस संबंध में ध्यान नहीं […]
कोलकाता. रेलयात्री एप्प से कोलकाता सहित देश के 11 शहरों की 13,000 लोकल व लंबी दूरी की ट्रेनों के समय की जानकारी मिल पायेगी. रेलयात्री. इन के सह संस्थापक मनीष राठी ने बताया कि 28 से 35 फीसदी महानगर की आबादी लोकल ट्रेनों से सफर करती है, लेकिन अभी तक इस संबंध में ध्यान नहीं दिया गया था. अब मोबाइल में रेलयात्री एप्प की मदद से अब लोकल ट्रेनों की जानकारी मिल पायेगी. इसमें कोलकाता की 1570 लोकल ट्रेन व स्टेशनों की जानकारी शामिल है.