भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या
कटिहार (बिहार). बीती मध्य रात्रि भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के अमदाबाद थाना अंतर्गत किशनपुर गांव के धमनिया टोला में हुई.अपर पुलिस अधीक्षक छोटे लाल ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में विजय यादव (35), उनकी पत्नी काजल देवी (30) […]
कटिहार (बिहार). बीती मध्य रात्रि भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के अमदाबाद थाना अंतर्गत किशनपुर गांव के धमनिया टोला में हुई.अपर पुलिस अधीक्षक छोटे लाल ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में विजय यादव (35), उनकी पत्नी काजल देवी (30) और पुत्र प्रसन्प्नजीत कुमार (5) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमले के दौरान कई चक्र गोलियां चलायीं. इस दौरान विजय यादव के पांच अन्य पुत्र घर से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे. छोटे लाल ने बताया कि विजय यादव का उनके पड़ोसी नरेंद्र यादव और किस्टू यादव के साथ भूमि विवाद चला आ रहा था. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर ही गत जनवरी महीने में विजय यादव ने अपने इन दोनों पड़ोसियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.छोटे लाल ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.