पर्यटन उद्योग के विकास के लिए बनेंगे नये होटल

न्यूज इन नंबर्स – दार्जिलिंग, डुआर्स, कोलकाता व सुंदरवन में पर्यटन प्रोजेक्ट पर विशेष छूट – होटल एंड रिसार्ट पर कुल 1750 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्तावराज्य सरकार ने निजी कंपनियों के साथ मिल कर यहां पर्यटन उद्योग का विकास करने का फैसला किया है. वर्ष 2014-15 में पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

न्यूज इन नंबर्स – दार्जिलिंग, डुआर्स, कोलकाता व सुंदरवन में पर्यटन प्रोजेक्ट पर विशेष छूट – होटल एंड रिसार्ट पर कुल 1750 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्तावराज्य सरकार ने निजी कंपनियों के साथ मिल कर यहां पर्यटन उद्योग का विकास करने का फैसला किया है. वर्ष 2014-15 में पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यटन के विकास पर होनेवाले खर्च को 180 करोड़ रुपये कर दिया है, जो कि तीन वर्ष पहले मात्र 32 करोड़ रुपये था. निजी कंपनियों ने भी यहां पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने का फैसला किया है और एक सप्ताह के अंदर कई कंपनियों ने यहां निवेश करने की घोषणा की है. सिर्फ होटल एंड रिसॉर्ट पर विभिन्न कंपनियों ने 1750 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव पेश किया है. निवेश करनेवालीं कंपनियांकंपनी निवेश मेफेयर ग्रुप 1200 करोड़ रुपयेसाउथ सिटी ग्रुप 1000 करोड़ रुपयेद पार्क होटल 50 करोड़ रुपयेएयरपोर्ट होटल 30 करोड़ रुपयेक्राउन प्लाजा 450 करोड़ रुपयेअंबुजा ग्रुप 500 करोड़ रुपयेअन्य कंपनियां 200 करोड़ रुपये