गोदरेज ने शुरू किया सर्विस ऑन व्हील्स
कोलकाता. घर, दुकान, दफ्तर, कारखानों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कंपनी गोदरेज लॉक्स अब उपभोक्ताओं के लिए एक नयी परिसेवा लेकर आयी है. कंपनी ने आपात स्थिति में फंसे लोगों के लिए सर्विस ऑन व्हील्स नामक एक नयी परिसेवा शुरू की है. इसकी घोषणा करते हुए गोदरेज लॉक्स के अग्रणी सेवा प्रदाता ऑफिनीड […]
कोलकाता. घर, दुकान, दफ्तर, कारखानों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कंपनी गोदरेज लॉक्स अब उपभोक्ताओं के लिए एक नयी परिसेवा लेकर आयी है. कंपनी ने आपात स्थिति में फंसे लोगों के लिए सर्विस ऑन व्हील्स नामक एक नयी परिसेवा शुरू की है. इसकी घोषणा करते हुए गोदरेज लॉक्स के अग्रणी सेवा प्रदाता ऑफिनीड की कर्णधार ज्योयिता बनर्जी ने बताया कि अगर किसी के घर, दफ्तर, दुकान, कारखाने इत्यादि का ताला खुल नहीं रहा है अथवा ताले की चाबी खो गयी है या कोई अपने दफ्तर या घर के अंदर किसी कारणवश फंस गया है तो वह हमारी इस परिसेवा का लाभ लेने के लिए हमें फोन कर सकते हैं. हमारे एक्सपर्ट फौरन वहां पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान कर देंगे. श्रीमती बनर्जी ने बताया कि सर्विस ऑन व्हील्स परिसेवा 24 घंटे उपलब्ध है. फिलहाल इस परिसेवा को केवल महानगर में शुरू किया गया है और जल्द ही पूरे राज्य में सर्विस ऑन व्हील्स को लांच किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य घरों, दुकानों, दफ्तरों व कारखाने इत्यादि को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना है. हमारे पास विशेषज्ञों की एक पूरी टीम मौजूद है, जो मात्र एक फोन कॉल के द्वारा महानगर में कहीं भी और किसी भी समय पहुंच कर समस्या का समाधान करने में सक्षम हैं.