नन को धमकी देने का आरोप
कोलकाता. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा ने आशंका जतायी है कि जलपाईगुड़ी के नगराकाटा स्थित सेंट कैपिटिनोज स्कूल में भी रानाघाट की तरह घटना घट सकती है. बंगायी क्रिस्टिया परिसेवा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हीरोद मलिक ने बताया कि कुछ अनजान लोग इस स्कूल की नन एवं होस्टल में रहनेवाली लड़कियों को जान से मारने एवं जला […]
कोलकाता. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा ने आशंका जतायी है कि जलपाईगुड़ी के नगराकाटा स्थित सेंट कैपिटिनोज स्कूल में भी रानाघाट की तरह घटना घट सकती है. बंगायी क्रिस्टिया परिसेवा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हीरोद मलिक ने बताया कि कुछ अनजान लोग इस स्कूल की नन एवं होस्टल में रहनेवाली लड़कियों को जान से मारने एवं जला देने की धमकी दे रहे हैं. इस स्कूल की नन व अधिकारी रानाघाट में नन के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ निकाली गयी रैली में शामिल हुए थे. रैली से वापस होने के बाद उनकी नजर स्कूल एवं हॉस्टल के पास पड़े तीन-चार पत्रों पर पड़ी. जिसमें धमकियां लिखी हुई थीं. श्री मलिक ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्कूल एवं हॉस्टल में पुलिस तैनात कर दिया है. संगठन ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर धमकी देने वाले दोषियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है. बंगीय क्रिस्टिया परिसेवा के प्रतिनिधियों की एक टीम बुधवार को स्कूल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी.