हावड़ा नगर निगम ने बाली में शुरू किया काम (फो पेज चार)

हवाड़ा. बाली नगरपालिका का अभी आधिकारिक तौर पर हावड़ा नगर निगम में विलय होने में देर है, लेकिन बाली पालिका इलाके में हावड़ा नगर निगम की ओर से लोकहित से जुड़ा कार्य शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को नगर निगम की ओर से बाली पालिका के कई वार्डों में मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:04 PM

हवाड़ा. बाली नगरपालिका का अभी आधिकारिक तौर पर हावड़ा नगर निगम में विलय होने में देर है, लेकिन बाली पालिका इलाके में हावड़ा नगर निगम की ओर से लोकहित से जुड़ा कार्य शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को नगर निगम की ओर से बाली पालिका के कई वार्डों में मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव किया गया. बाली में विपक्ष के नेता रियाज अहमद के नेतृत्व में पालिका के वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19 एवं 21 में अत्याधुनिक मशीन से मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव किया गया. इन इलाकों में मच्छरों के प्रकोप से आम लोग परेशान हैं. श्री अहमद ने बताया कि बाली में मच्छरों की समस्या को लेकर उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त नीलांजन चटर्जी से मिला था. उनसे इस समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से मदद की अपील की गयी थी. इसके बाद हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती के निर्देश पर मंगलवार को एक स्पेशल टीम बाली पहुंची. श्री अहमद ने बताया कि मच्छरों के प्रकोप को झेल रहे बाली के अन्य इलाकों में भी इस प्रकार के अभियान चलाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version