तृणमूल के दो गुटों में झड़प

कोलकाता. न्यू टाउन थाना के प्रमोदगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह सिंडिकेट पर कब्जा करने के साथ ही स्थानीय एक क्लब को दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुटों के कई समर्थक घायल हो गये. आरोप है कि मंगलवार सुबह बारासात की सांसद काकुली घोष दास्तीदार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:04 PM

कोलकाता. न्यू टाउन थाना के प्रमोदगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह सिंडिकेट पर कब्जा करने के साथ ही स्थानीय एक क्लब को दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुटों के कई समर्थक घायल हो गये. आरोप है कि मंगलवार सुबह बारासात की सांसद काकुली घोष दास्तीदार व विधायक साव्यसाची दत्त के समर्थकों के बीच सिंडिकेट दखल को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों गुटों के बीच हाथापाई भी हुई. इस संबंध में विधायक साव्यसाची दत्त के समर्थकों ने सांसद के समर्थकों के खिलाफ हिड््को कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.