राजधानी एक्सप्रेस से चरस बरामद

कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (कोलकाता) की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार सुबह सियालदह स्टेशन पर डाउन राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े सात किलो चरस बरामद किया. घटना के सिलसिले में एक एनआरआइ और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम स्टीफेन ए बिलडेम (46) और रीना दुलाई (22) बताये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 7:37 AM

कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (कोलकाता) की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार सुबह सियालदह स्टेशन पर डाउन राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े सात किलो चरस बरामद किया. घटना के सिलसिले में एक एनआरआइ और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम स्टीफेन ए बिलडेम (46) और रीना दुलाई (22) बताये गये हैं. दोनों कोलकाता के ठाकुरपुकुर के रहनेवाले हैं.

जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, दोनों नयी दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए थे. ट्रेन से नयी दिल्ली से सियालदह चरस ले आने की सूचना पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को थी. उक्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सियालदह आरपीएफ से सुबह मदद मांगी. डाउन राजधानी एक्सप्रेस सुबह 10.15 बजे सियालदह स्टेशन के 9 बी प्लेटफार्म में खड़ी हुई.

इसके बाद आरपीएफ के 25 से अधिक जवानों ने ट्रेन के यात्रियों को लाइन में खड़ा कर उनके सामान की तलाशी लेना शुरू किया. ट्रेन के बोगी बी-6 में बर्थ नंबर 37 और 38 पर सवार स्टीफेन और रीना को संदेह के आधार पर उनके बैग की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान स्टीफेन के बैग से साढ़े सात किलो चरस बरामद किया गया. आरपीएफ के तलाशी अभियान के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी भी मौजूद थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चरस को जब्त कर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त चरस की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है.

प्राथमिक जांच के बाद आरपीएफ का कहना है कि दोनों संभवत: नयी दिल्ली से कोलकाता में उक्त चरस को सप्लाई करने के लिए ले आये थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त इस रैकेट में शामिल उनके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version