19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह

कोलकाता: राज्य में कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में स्थिति भयावह हो गयी है. यहां की तीन प्रमुख नदियां, कंसावती, केलेघाई व दारकेश्वर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दोनों जिलों के कई क्षेत्र इसकी चपेट […]

कोलकाता: राज्य में कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में स्थिति भयावह हो गयी है. यहां की तीन प्रमुख नदियां, कंसावती, केलेघाई व दारकेश्वर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

दोनों जिलों के कई क्षेत्र इसकी चपेट में आ गये हैं. इन दोनों जिलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी व जल संसाधन मंत्री सौमेन कुमार महापात्र इन जिलों के दौरे पर गये हुए हैं. अधिकतर क्षेत्रों में नदी किनारे रहनेवाले लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है.

जानकारी के अनुसार, डीवीसी की ओर से भी फरक्का बांध से बुधवार को 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इससे इस क्षेत्र के लोगों को दोहरी मार ङोलनी पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों की बारिश से पहले से ही मुर्शिदाबाद के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने के बाद यहां की स्थिति और भी भयावह हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें