निष्कासित सदस्यों ने भी दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. वहीं हंगामे के बाद भाजपा से निष्कासित विशाल जायसवाल ने जोड़ासांको थाने में प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम पर एफआइआर दर्ज करायी है. उन बड़े नेताओं के नाम रितेश तिवारी, प्रदीप घोष, गोपाल, अनिल गोयल, प्रताप बनर्जी, सिमरन साहा, आदित्य टंडन, इंद्रजीत सिन्हा, यसवंत सिंह व रवींद्र चटर्जी हैं. पुलिस ने […]
कोलकाता. वहीं हंगामे के बाद भाजपा से निष्कासित विशाल जायसवाल ने जोड़ासांको थाने में प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम पर एफआइआर दर्ज करायी है. उन बड़े नेताओं के नाम रितेश तिवारी, प्रदीप घोष, गोपाल, अनिल गोयल, प्रताप बनर्जी, सिमरन साहा, आदित्य टंडन, इंद्रजीत सिन्हा, यसवंत सिंह व रवींद्र चटर्जी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.