यूबीआइ कर्मियों ने निकाला मौन जुलूस

कोलकाता: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों व लगभग 1200 कर्मचारियों ने रविवार को मौन जुलूस निकाला, ताकि आम जनता में अर्थव्यवस्था में बढ़ रहे ‘बैड लोन्स’ व उससे आम आदमी पर पड़नेवाले प्रभाव के संबंध में जागरूकता हो सके. जुलूस में शामिल कर्मचारियों ने बैंक का ऋण समय पर चुकाने की मांग प्लेकार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:45 AM
कोलकाता: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों व लगभग 1200 कर्मचारियों ने रविवार को मौन जुलूस निकाला, ताकि आम जनता में अर्थव्यवस्था में बढ़ रहे ‘बैड लोन्स’ व उससे आम आदमी पर पड़नेवाले प्रभाव के संबंध में जागरूकता हो सके. जुलूस में शामिल कर्मचारियों ने बैंक का ऋण समय पर चुकाने की मांग प्लेकार्ड के जरिये रखी. ऐसा पहली बार हुआ, जब बैंक कर्मचारी इतनी बड़ी संख्या में जागरूकता फैलाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

यह जुलूस दो स्थानों से शुरू हुआ. जुलूस श्यामबाजार तथा हाजरा रोड से होते हुए डलहौसी स्क्वायर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में जाकर मिला. इसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. चीफ जनरल मैनेजर अंबरीश नंदा ने कहा कि लोगों को लगता है कि एनपीए या बैड लोन केवल बैंक का मुद्दा है, जबकि यह सभी को प्रभावित करता है.

यदि बैड लोन बढ़ता है, तो समूची अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है. इसलिए यह सभी की लड़ाई है. बैंक के सभी कर्मचारी बैड लोन से निबटने के लिए लड़ रहे हैं. इसके तहत ऋण नहीं चुकानेवालों पर परिवार के सदस्यों या समाज के जरिये दबाव डाला जाता है या उन्हें समझाया जाता है. बैंक के सभी कर्मचारी अपना रैंक भूल कर ऋण वसूलने की दिशा में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version