लॉरी व कंटेनर आपस में टकरायी, आग लगने से जला कंटेनर
बुधवार तड़के सुबह 3.30 बजे की घटनाकोलकाता. महानगर के मानिकतल्ला क्रॉसिंग में एक कंटेनर व लोडेड लॉरी के बीच टक्कर हो गयी. घटना बुधवार तड़के 3.30 बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि लॉरी में माल भरा होने के कारण कंटेनर से भिड़ंत होने से काफी तेज आवाज हुई. साथ ही दोनों वाहनों में […]
बुधवार तड़के सुबह 3.30 बजे की घटनाकोलकाता. महानगर के मानिकतल्ला क्रॉसिंग में एक कंटेनर व लोडेड लॉरी के बीच टक्कर हो गयी. घटना बुधवार तड़के 3.30 बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि लॉरी में माल भरा होने के कारण कंटेनर से भिड़ंत होने से काफी तेज आवाज हुई. साथ ही दोनों वाहनों में से कंटेनर में आग लग गयी. इधर, दुर्घटना के कारण जोरदार आवाज सुनकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची. वाहनों में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. तत्काल तीन इंजनों के साथ मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में दोनों ही वाहनों के चालकों को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इस दुर्घटना के कारण एपीसी रोड में खन्ना क्रासिंग से लेकर मानिकतल्ला क्रॉसिंग तक दो घंटे तक यातायात सेवा बाधित रही.