सत्ता में आने के बाद खोदे1.2 लाख तालाब : ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से 1.2 लाख तालाब खोद चुकी है. फेसबुक में किये गये एक पोस्ट में सुश्री बनर्जी ने कहा कि वे लोग मई, 2011 में सत्ता में आये थे. ‘जल धरो, जल भरो’ परियोजना के तहत पांच साल में 50 हजार […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से 1.2 लाख तालाब खोद चुकी है. फेसबुक में किये गये एक पोस्ट में सुश्री बनर्जी ने कहा कि वे लोग मई, 2011 में सत्ता में आये थे. ‘जल धरो, जल भरो’ परियोजना के तहत पांच साल में 50 हजार तालाब खोदे जाने थे, लेकिन चार साल से कम समय में यानी फरवरी, 2015 तक एक लाख 20 हजार तालाब खोदे जा चुके हैं. यह न केवल पर्यावरण व इको फ्रेंडली हैं, बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है. मछुआरे इस तालाब का इस्तेमाल मछली पालन के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि 57 हजार हेक्टर जमीन को सिंचाई के दायरे में लाया गया है. वर्ष 2015-16 तक 62 हजार हेक्टर भूमि सिंचाई योग्य करने का लक्ष्य है.