वाइस चेयरमैन के खिलाफ उतरे जितेंद्र सिंह (फोटो पेज – चार पर हुगली के नाम से )
हुगली. तृणमूल कांग्रेस के कट्टर समर्थक जितेंद्र सिंह ने चांपदानी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड से पहली बार नामांकन पत्र दाखिल कर सभी को चौंका दिया है. श्री सिंह समाजसेवी और ठेकेदार हंै. उन्होंने पालिका के वाइस चेयरमैन मोहम्मद नसीम के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है. वह आज हजारों समर्थक के साथ काफिला बनाकर […]
हुगली. तृणमूल कांग्रेस के कट्टर समर्थक जितेंद्र सिंह ने चांपदानी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड से पहली बार नामांकन पत्र दाखिल कर सभी को चौंका दिया है. श्री सिंह समाजसेवी और ठेकेदार हंै. उन्होंने पालिका के वाइस चेयरमैन मोहम्मद नसीम के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है. वह आज हजारों समर्थक के साथ काफिला बनाकर चंदननगर एसडीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. यहां 20 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर विनय कुमार, सात नंबर वार्ड से रतन साव और चार नंबर वार्ड से भाजपा के कार्तिक चंद्र साव ने अपना नामांकन दाखिल किया है.