रिंकू गुप्ता ने टीटागढ़ पौरसभा के वार्ड नं. 9 से परचा भरा
कोलकाता. रिंकू गुप्ता ने टीटागढ़ पौरसभा के वार्ड नं. 9 से निर्दलीय प्रार्थी के रूप में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. रिंकू गुप्ता इस अंचल के एक समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी हैं, जो कि पेशे से हाइकोर्ट के अधिवक्ता हैं. रिंकू गुप्ता अपने घर में अंचल के लोगों के बच्चों को मुफ्त […]
कोलकाता. रिंकू गुप्ता ने टीटागढ़ पौरसभा के वार्ड नं. 9 से निर्दलीय प्रार्थी के रूप में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. रिंकू गुप्ता इस अंचल के एक समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी हैं, जो कि पेशे से हाइकोर्ट के अधिवक्ता हैं. रिंकू गुप्ता अपने घर में अंचल के लोगों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया करवाती हैं. उनका कहना है कि पौरसभा के चुनाव के बाद वह बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को भी मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेंगी. भविष्य में भी इस अंचल के लिए इनकी कई विकास कार्य की योजना है. इनके यहां दुर्गापूजा बहुत बड़े पैमाने पर होती है. बीटेक, एमबीबीएस, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए टीटागढ़ के समस्त विद्यालय के छात्रों को रामकृष्ण मिशन रहड़ा एवं बैरकपुर मिशन के महाराज द्वारा पुरस्कार वितरण करवाती हैं. गरीब महिलाओं के लिए साड़ी वितरण भी करती हैं.