तालतल्ला : हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता. तालतल्ला इलाके से हेरोइन के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख आमिर (24) है. वह आगा मेंहदी स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को 7.32 ग्राम हेरोइन मिली है. 50 पुडि़या में इसे बेचने की तैयारी थी.
कोलकाता. तालतल्ला इलाके से हेरोइन के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख आमिर (24) है. वह आगा मेंहदी स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को 7.32 ग्राम हेरोइन मिली है. 50 पुडि़या में इसे बेचने की तैयारी थी.