राज्य में खुलेंगे 14 नये ब्लड बैंक
कोलकाता: राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को पूरी करने के लिए 14 नये ब्लड बैंक स्थापित करेगी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया : ग्रामीण इलाके की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिलों में ज्यादा ब्लड बैंक नहीं हैं. इस वजह से राज्य सरकार ने उन इलाकों में 14 नये ब्लड […]
कोलकाता: राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को पूरी करने के लिए 14 नये ब्लड बैंक स्थापित करेगी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया : ग्रामीण इलाके की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिलों में ज्यादा ब्लड बैंक नहीं हैं. इस वजह से राज्य सरकार ने उन इलाकों में 14 नये ब्लड बैंक बनाने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए बांकुड़ा, जलपाईगुड़ी, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना जिलों की पहचान की गयी है. बांकुड़ा में तीन ब्लड बैंक चतना, ओंडा और बरजारा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों पर खोले जायेंगे.
जलपाईगुड़ी के फलाकटा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पर एक तथा अन्य जगहों पर ब्लड बैंक खोले जायेंगे. शहर में केंद्रीय ब्लड बैंक और पांच अन्य ब्लड बैंक से कोलकाता और उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली के लोगों को मदद मिलती रही है. नये ब्लड बैंक के लिए कुल 210 पद सृजित किये गये हैं और सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.