आइआइटी, आइआइएम एवं आइएसआइ शुरू करेंगे एक संयुक्त पाठ्यक्रम

कोलकाता. देश के तीन प्रमुख शिक्षण संस्थान आइआइटी (खड़गपुर), आइआइएम (कोलकाता) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( आइएसआइ ), कोलकाता पहली बार बिजनेस एनालिटिक्स में एक संयुक्त पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए साथ आये हैं. इससे बिजनेस एनालिटिक्स में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के छात्रों को एक समय पर इन तीनों संस्थाओं के छात्र बनने और हर संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 5:02 PM

कोलकाता. देश के तीन प्रमुख शिक्षण संस्थान आइआइटी (खड़गपुर), आइआइएम (कोलकाता) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( आइएसआइ ), कोलकाता पहली बार बिजनेस एनालिटिक्स में एक संयुक्त पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए साथ आये हैं. इससे बिजनेस एनालिटिक्स में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के छात्रों को एक समय पर इन तीनों संस्थाओं के छात्र बनने और हर संस्थान में एक-एक सेमिस्टर पढ़ने का अवसर मिलेगा. यह संयुक्त पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किया जायेगा. आइआइटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर सुदेशना सरकार ने बताया कि दो वर्ष के इस डिप्लोमा कार्यक्रम का लक्ष्य बिजनेस एनालिटिक्स के पेशेवरों को तैयार करना है. आइएसआइ में पहले सेमिस्टर में गणित, सांख्यिकी और मशीनों संबंधी सिद्धांतों को पढ़ाया जायेगा. दूसरे सेमिस्टर की पढ़ाई आइआइटी खड़गपुर में होगी और इस दौरान आंकड़ों के विश्लेषण के इंजीनियरिंग से जुड़े पक्षों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. आइआइएम कोलकाता में पढ़ाए जाने वाले तीसरे सेमिस्टर में क्रियात्मक क्षेत्रों में एनालिटिक्स के प्रयोग पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. चौथे सेमिस्टर के छात्रों को किसी व्यावसायिक संगठन में किसी एनालिटिक्स परियोजना पर छह महीने की इंटर्नशिप करनी होगी. बिजनेस एनालिटिक्स का लक्ष्य बडे़ आंकड़ों का व्यावसायिक दृष्टिकोण से विश्लेषण करना, उन्हें समझना और उनकी व्याख्या करना होता है.

Next Article

Exit mobile version