स्वच्छ भारत पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

फोटो : छात्रों को सम्मानित करते शरद केडिया. साथ में बितान विश्वास. 888 पेज 5कोलकाता. ज्ञानभारती विद्यापीठ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत’ पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा, तभी हम कई बीमारियों से मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

फोटो : छात्रों को सम्मानित करते शरद केडिया. साथ में बितान विश्वास. 888 पेज 5कोलकाता. ज्ञानभारती विद्यापीठ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत’ पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा, तभी हम कई बीमारियों से मुक्त रहेंगे. इस तरह देश की समृद्धि में अपने परिवेश को स्वच्छ रख कर हम योगदान दे सकते हैं. मौके पर विद्यालय के सचिव शरद केडिया ने कहा कि वाद-विवाद में भाग लेने से बच्चों में भाषण देने की कला विकसित होती है. साथ ही उनमें आत्म विश्वास बढ़ता है. प्रधानाचार्य बितान विश्वास ने कहा कि मार्के टिंग के युग में भाषण देने से विचारों की अभिव्यक्ति की कला विकसित होती है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र पुष्कर झा, ऋतुराज कुमार दूबे, संघर्ष झा, सिद्धार्थ सिंह, रौनक सिंह, आकाश विश्वकर्मा, प्रभात कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह, ऋषभ साव, कुणाल भगत, प्रभात वर्मा, अमित कुमार झा, अविनाश गुप्ता व विशाल साव को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत उपाध्याय एवं पल्लवी दास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना मिश्र, ईशा जायसवाल, उज्जैनी मैत्र तथा सिद्धार्थ चटर्जी सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version