धोखाधड़ी. कोलकाता में तीन दफ्तर खोल आमजनों को बना रहे थे शिकार, तीन अरेस्ट
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 37 लाख रुपये की ठगी के मामले में तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम आशीष साव, राज राठी और अर्नब हैं. तीनों हुगली और हावड़ा के निवासी हैं. इनके पास से दो मोबाइल, 40 एटीएम कार्ड, लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, आशीष राहा नामक व्यक्ति ने विगत 31 मई को साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा उसके अकाउंट से 37 लाख रुपये की ठगी की गयी है. इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे कोलकाता में तीन दफ्तर खोल कर ठगी कर रहे थे. इसके लिए करीब 500 अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे. ये सिर्फ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ही नहीं, बल्कि निवेश पर अधिक रिटर्न, केवाइसी अपडेट आदि का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. इन्होंने अब तक करोड़ों की ठकी की है.
पुलिस का कहना है कि आमलोगों को कमाई का झांसा देकर उनके दस्तावेज से करेंट अकाउंट खुलवाते थे और उक्त खाते को जालसाज ऑपरेट करते थे. इसके बदले खाताधारक को कुछ रुपये देते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है