ग्रामीण क्षेत्रों में 37 हजार किमी. सड़कों का निर्माण

प्रस्तावित राज्य बजट के अनुसार, पहले चरण के दिसंबर महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार की पथश्री परियोजना के तहत तीन चरणों का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:59 AM

कोलकाता. प्रस्तावित राज्य बजट के अनुसार, पहले चरण के दिसंबर महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार की पथश्री परियोजना के तहत तीन चरणों का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. अब वित्त वर्ष 2025-26 में पथश्री परियोजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़काें का निर्माण कर रही थी. पर आवास योजना की तहत इसके लिए भी केंद्रीय आवंटन रोके जाने के भी आरोप हैं. अन्य की तरह इस परियोजना को लेकर भी राज्य सरकार लंबे समय से केंद्र के साथ चर्चा कर रही है. राज्य सरकार ने ग्रामीण सड़कों के पुनर्वास और नयी सड़कों के निर्माण के लिए स्वयं की पथश्री परियोजना भी शुरू की है. राज्य सरकार ने अपनी इस योजना से अब तक 37,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है. बता दें कि राज्य बजट में बांग्ला बाड़ी या पथश्री के लिए नये आवंटन की घोषणा की गयी, लेकिन कर्मश्री परियोजना के लिए कोई नया आवंटन घोषित नहीं किया गया. राज्य ने वैकल्पिक उपाय के रूप में कर्मश्री परियोजना शुरू की, तथा केंद्र पर 100 दिनों के काम के लिए धन रोके रखने का आरोप लगाया. बजट पुस्तिका में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण गरीबों के लिए आय सुनिश्चित करने के लिए राज्य की अपनी परियोजना, कर्मश्री शुरू की है. अब तक कर्मश्री परियोजना के तहत 12,355 करोड़ रुपया खर्च कर 610 मिलियन श्रम दिवस सृजित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version