डिलीवरी ब्वॉय से 3700 नकदी व चेन की छिनतई

पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने दोनों को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:45 AM
an image

कोलकाता. बालीगंज थाना अंतर्गत शरत बोस रोड पर सोमवार रात को बदमाश चाकू की नोक पर फूड डिलीवरी ब्वॉय से 3700 नकदी और सोने की चेन छिनताई कर फरार हो गये. अपराधियों की संख्या दो थी, जो स्कूटी से आये थे. पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने स्कूटी के नंबर एवं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम मोहम्मद आफताब और मोहम्मद मुराद बताये गये हैं. पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने दोनों को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात को एक ग्राहक को खाना पहुंचा बाइक से लौट रहा था. तभी स्कूटी से आये दो लोगों ने उसका रास्ता रोका और चाकू दिखा सोने की चेन और 3700 रुपये नकदी छीन फरार हो गये. उसने स्कूटी का नंबर याद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version