आवाज का विश्लेषण कर बीमाारियों का इलाज
कोलकाता. आवाज का विश्लेषण और प्योर साउंड फ्रिक्वेंसी की मदद से अब बीमारियों का इलाज किया जायेगा. कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्लानेट हीलर्स के संस्थापक निदेशक डॉ महेश हुकमानी ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर प्लानेट हीलर्स कोलकाता के निदेशक विवेक अग्रवाल व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी उपस्थित थे. डॉ […]
कोलकाता. आवाज का विश्लेषण और प्योर साउंड फ्रिक्वेंसी की मदद से अब बीमारियों का इलाज किया जायेगा. कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्लानेट हीलर्स के संस्थापक निदेशक डॉ महेश हुकमानी ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर प्लानेट हीलर्स कोलकाता के निदेशक विवेक अग्रवाल व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी उपस्थित थे. डॉ हुकमानी ने बताया कि यह पूरी अवधारणा एनर्जी से उपचार की अवधारणा पर आधारित हैं, जिसमें कहा जाता है कि शुद्ध ऊर्जा से किसी भी बीमारी का इलाज हो सकता है. इसे हीलिंग कोड थेरेपी (एचसीटी) भी कहा जाता है. एचसीटी पूरी तरह से दर्दविहीन, दवा विहीन तथा पूरी तरह से आवाज की फ्रिक्वेंसी को आधार बना कर इलाज किया जाता है.