क्लीन गंगा मिशन में बंगाल नंबर वन : ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्लीन गंगा मिशन में पश्चिम बंगाल का स्थान सर्वप्रथम है. गुरुवार को फेसबुक के पोस्ट में सुश्री बनर्जी ने लिखा है कि गंगा बंगाल के साथ-साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड से गुजरती है. इन सभी पांचों राज्यों में क्लीन गंगा मिशन में बंगाल का प्रदर्शन सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:03 PM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्लीन गंगा मिशन में पश्चिम बंगाल का स्थान सर्वप्रथम है. गुरुवार को फेसबुक के पोस्ट में सुश्री बनर्जी ने लिखा है कि गंगा बंगाल के साथ-साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड से गुजरती है. इन सभी पांचों राज्यों में क्लीन गंगा मिशन में बंगाल का प्रदर्शन सबसे अच्छा है. हाल में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. उन्होंने लिखा कि आंकड़े बताते हैं कि बंगाल में सबसे अधिक अनुमोदित परियोजनाएं हैं तथा 30 अनुमोदित परियोजनाओं में से 24 का काम पूरा हो चुका है. ये परियोजनाएं राज्य के 24 शहरों में क्रियान्वित की गयी हैं. इसके लिए 1352 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version