पेजयल की समस्या से जूझ रहे लोग (फोटो पेज चार पर हल्दिया के नाम से)
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल, बागदा, घागरा और सुंदरा ग्राम के लोग काफी समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के पानी के पंप खराब होने की वजह से स्थानीय लोग व स्कूलों के विद्यार्थी पेयजल की समस्या से परेशान हैं. उक्त इलाके में स्थित स्कूल की छात्रा सायनिका बेरा का कहना […]
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल, बागदा, घागरा और सुंदरा ग्राम के लोग काफी समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के पानी के पंप खराब होने की वजह से स्थानीय लोग व स्कूलों के विद्यार्थी पेयजल की समस्या से परेशान हैं. उक्त इलाके में स्थित स्कूल की छात्रा सायनिका बेरा का कहना है कि उसके स्कूल और आसपास के नलों के खराब होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. गरमी का मौसम आ गया है, ऐसे में बिना पानी के ही उन्हें पढ़ाई करनी पड़ रही है. शिशु शिक्षा केंद्र की शिक्षिका असिमा सेनी ने कहा कि उक्त इलाके में वे ही शिशु शिक्षा केंद्र चलाती हैं. ऐसे में पेयजल की समस्या से मिड डे मील योजना चला पाना संभव नहीं है. महिषादल के बीडीओ तन्मय बंद्योपाध्याय ने कहा कि बागदा, सुंदरा सहित कई इलाकों में जल का स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल की समस्या हो रही है. समस्या के समाधान की पहल जारी है.