चाकदह में बंद शांतिपूर्ण
कल्याणी. माकपा के आह्वान पर चाकदह में बंद का शांतिपूर्ण रहा. मालूम हो कि चाकदह एक नंबर कमेटी के माकपा सचिव सरदेन्दु दत्त अपने घर दुर्गानगर बटतल्ला लौट रहे थे. अचानक पांच युवकों ने उन पर हमला कर दिया. घायल दत्त को कल्याणी के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. हमले के आरोपी […]
कल्याणी. माकपा के आह्वान पर चाकदह में बंद का शांतिपूर्ण रहा. मालूम हो कि चाकदह एक नंबर कमेटी के माकपा सचिव सरदेन्दु दत्त अपने घर दुर्गानगर बटतल्ला लौट रहे थे. अचानक पांच युवकों ने उन पर हमला कर दिया. घायल दत्त को कल्याणी के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. हमले के आरोपी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर माकपा ने चाकदह बंद बुलाया था.