एएक्सएन इंडिया अब एचडी में

कोलकाता. तेजी से आगे बढ़ रहा अंगरेजी मनोरंजन चैनल एएक्सएन इंडिया जल्द ही एचडी सेवा शुरू करने जा रहा है. ये बातें एएक्सएन और सोनी पिक्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सौरभ यागनिक ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:03 PM

कोलकाता. तेजी से आगे बढ़ रहा अंगरेजी मनोरंजन चैनल एएक्सएन इंडिया जल्द ही एचडी सेवा शुरू करने जा रहा है. ये बातें एएक्सएन और सोनी पिक्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सौरभ यागनिक ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एचडी सेवा पेश कर रही है. एचडी चैनलों पर कंपनी ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है. हमारी प्राथमिकता है कि ग्राहकों के लिए मनोरंजन के बेहतर विकल्प प्रदान किया जाये. यह सेवा 6 अप्रैल से शुरू की जायेगी. मौके पर उन्होंने बताया कि एएक्सएन इंडिया आइकॉनिक शो भी शुरू करने जा रही है. साथ ही 23 प्राइम टाइम अवार्ड के लिए नामांकित ड्रामा सीरीज डेक्सटर के सभी कार्यक्रमों को भी दिखाया जायेगा. इस कार्यक्रम को 6 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार रात 10 और 11 बजे दिखाया जायेगा. एएक्सएन इंडिया सोशल मीडिया पर एक बड़े ब्रांड के रूप में जाना जाता है. 1.7 मिलियन दर्शकों के साथ एएक्सएन की लोकप्रियता की औसत दर 6 प्रतिशत तक बढ़ी है जो इस श्रेणी में पहले स्थान पर है. सौरभ यागनिक ने बताया कि दर्शक दो तरह के कार्यक्रम पसंद करते हैं. पहला, वह जो आइकॉनिक और पारिवारिक हो और दूसरा, जो यूएस के कार्यक्रमों पर आधारित हो. इसी क्रम में एएक्सएन आइकॉनिक शो के एक बड़ी श्रृंखला को पेश करने जा रहा है जिनमें प्रीमियम रियल्टी, क्राइम एजी ड्रामा और सिग्नेचर एक्शन शो आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version