माकपा का विरोध जुलूस आज
कोलकाता. केएमसी चुनाव के पहले महानगर में हिंसा का आरोप माकपा की ओर से शुक्रवार को लगाया गया है. इसके खिलाफ माकपा कोलकाता जिला कमेटी की ओर से शनिवार को उत्तर कोलकाता में विरोध जुलूस निकाले जायेंगे. इस बात की जानकारी माकपा कोलकाता जिला कमेटी के नेता दिलीप सेन ने दी. उन्होंने कहा कि केएमसी […]
कोलकाता. केएमसी चुनाव के पहले महानगर में हिंसा का आरोप माकपा की ओर से शुक्रवार को लगाया गया है. इसके खिलाफ माकपा कोलकाता जिला कमेटी की ओर से शनिवार को उत्तर कोलकाता में विरोध जुलूस निकाले जायेंगे. इस बात की जानकारी माकपा कोलकाता जिला कमेटी के नेता दिलीप सेन ने दी. उन्होंने कहा कि केएमसी के वार्ड नंबर तीन, चार व पांच इलाकों में जुलूस निकाले जायेंगे. जुलूस में माकपा के आला नेताओं के शामिल होने की बात है. सेन ने आरोप लगाया कि केएमसी चुनाव को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं को प्रचार करने में बाधा दी जा रही है. वामपंथी कार्यकताओं को धमकाया जा रहा है. ऐसे मामले को लेकर पार्टी की ओर से आगामी 30 मार्च को कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने की बात है.