मां-बेटे की डूबकर मौत

कल्याणी. शुक्रवार तड़के चाकदह थाना के चर सराटटी के गंगा मनोहर पुर गांव के मनोहरपुर गंगा घाट पर लोग अष्टमी पर पुण्य स्नान कर रहे थे. तभी बापी मजूमदार (15) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए उसकी मां खुकू रानी मजूमदार भी नदी में कूद गयी. लेकिन दोनों डूब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

कल्याणी. शुक्रवार तड़के चाकदह थाना के चर सराटटी के गंगा मनोहर पुर गांव के मनोहरपुर गंगा घाट पर लोग अष्टमी पर पुण्य स्नान कर रहे थे. तभी बापी मजूमदार (15) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए उसकी मां खुकू रानी मजूमदार भी नदी में कूद गयी. लेकिन दोनों डूब गये. पुलिस शव की तलाश कर रही है. 25 वर्ष पुराना गंगा स्नान मेला शुरूकल्याणी. शुक्रवार को चरसराटी के गंगा मनोहरपुर गांव में 25 साल पुराना अष्टमी गंगा स्नान मेले का उदघाटन मंत्री उज्जवल विश्वास ने किया. हर साल चैत्र शुक्लपक्ष अष्टमी के दिन पुण्य लग्न में यहां मनोहरपुर गंगा घाट पर हजारों लोग स्नान कर पुण्य लेते हैं. पुण्य गंगा में स्नान कर लोग घाट के मंदिरों में पूजा करते हैं. यह मेला लगभग एक सप्ताह तक चलता है.

Next Article

Exit mobile version