डीएमएस से जुड़ने लगी कोलकाता की एसएमई
-डाक्यूमेंट मैनेजमेंट सर्विस के क्षेत्र में 57 प्रतिशत की वृद्धिकोलकाता. बंगाल में एसएमई उद्योग की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन यहां के उद्योगों के आंकड़ों को संचय करके रखने की पद्धति पुरानी थी. लेकिन अब यहां के लोग भी आइटी व नये सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रह रहे हैं. इस संबंध में सॉफ्ट एज कंपनी […]
-डाक्यूमेंट मैनेजमेंट सर्विस के क्षेत्र में 57 प्रतिशत की वृद्धिकोलकाता. बंगाल में एसएमई उद्योग की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन यहां के उद्योगों के आंकड़ों को संचय करके रखने की पद्धति पुरानी थी. लेकिन अब यहां के लोग भी आइटी व नये सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रह रहे हैं. इस संबंध में सॉफ्ट एज कंपनी द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में यहां डाक्यूमेंट मैनेजमेंट सर्विस के क्षेत्र में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सॉफ्ट एज की सीईओ फहमिदा ओजैर ने कहा कि विभिन्न टेलीकॉम, आइटी, एजुकेशन व बीएफएसआइ कंपनियों को डीएमएस सेवा प्रदान की जाती है, अब कई सरकारी पीएसयू सेक्टर भी अगले कुछ दिनों में आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए डीएमएस सर्विस का प्रयोग शुरू करना चाहते हैं. इस सिस्टम के अनुसार ऑनलाइन स्टोरेज सिक्यूरिटी प्रदान की जाती है. इसमें हेल्थ रिकार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इंप्लाइज रिकार्ड, कानूनी दस्तावेज इत्यादि अन्य आंकड़े व दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं.