पोस्ता : राजस्थान से कोलकाता लाकर घर में अत्याचार का आरोप
कोलकाता. बेहतर घरेलू जिंदगी जीने का लालच देकर राजस्थान से विवाह कर उसे कोलकाता लाने के बाद कुछ महीने के बाद ही घर में अत्याचार करने की शिकायत पोस्ता थाने में पीडि़त बहू ने दर्ज करायी है. उसने अपने पति व ससुराल के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में 19 वर्षीय पीडि़त […]
कोलकाता. बेहतर घरेलू जिंदगी जीने का लालच देकर राजस्थान से विवाह कर उसे कोलकाता लाने के बाद कुछ महीने के बाद ही घर में अत्याचार करने की शिकायत पोस्ता थाने में पीडि़त बहू ने दर्ज करायी है. उसने अपने पति व ससुराल के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में 19 वर्षीय पीडि़त गृहवधू ने बताया कि गत वर्ष 21 सितंबर को उसका पति राजस्थान से उसे विवाह कर कोलकाता के पोस्ता इलाके के शोभाराम बैशाख स्ट्रीट में ले आया. उसने कहा कि घर में उसे सुख के सभी साधन उपलब्ध करायेगा. यहां लाकर कुछ दिन रखने के बाद उसके साथ मारपीट कर उससे रुपये मांगने लगा. जिसके कारण वह थाने में शिकायत के लिए बाध्य हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.