बाइक सवारों ने लूटे तीन लाख
सीतारामपुर : बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर शुक्रवार शाम सीतारामपुर स्टेशन रोड पर रिक्शा सवार बर्दवान निवासी चावल व्यवसायी धनंजय चंद्र से तीन लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर श्री चंद्र के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद वे हथियार दिखाते […]
सीतारामपुर : बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर शुक्रवार शाम सीतारामपुर स्टेशन रोड पर रिक्शा सवार बर्दवान निवासी चावल व्यवसायी धनंजय चंद्र से तीन लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर श्री चंद्र के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद वे हथियार दिखाते हुए भाग निकले.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में आतंक है. धनंजय चंद्र शुक्रवार को नियामतपुर की विभिन्न चावल गद्दियों से तगादा के लिए पहुंचे थे. पैसे वसूलने के बाद वह बर्दवान लौटने के लिए रिक्शा से सीतारामपुर स्टेशन जा रहे थे.