Advertisement
निकाय चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
मतदान की समयावधि बढ़ाने पर हो सकता है विचार कोलकाता : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलायी है.जानकारी के मुताबिक बैठक अपराह्न 12 बजे से शुरू होगी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि बैठक में मुख्य चार-पांच मुद्दों पर […]
मतदान की समयावधि बढ़ाने पर हो सकता है विचार
कोलकाता : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलायी है.जानकारी के मुताबिक बैठक अपराह्न 12 बजे से शुरू होगी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि बैठक में मुख्य चार-पांच मुद्दों पर चर्चा होगी. पहली मतदान की समयावधि बढ़ाने यानी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे की बजाय सुबह सात से शाम पांच बजे तक किये जाने को लेकर तमाम दलों से मशविरा मांगा जायेगा. समयावधि बढ़ाने की मांग तृणमूल कांग्रेस ने की है जबकि इसका विरोध माकपा कर रही है.
फिलहाल बैठक के बाद इस मुद्दे को लेकर संशय दूर हो पायेगा. निकाय चुनाव की अन्य व्यवस्थाओं व मसले बैठक के अन्य मुद्दें होंगे. ध्यान रहे कि आगामी 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम का चुनाव है जबकि 25 अप्रैल को 91 निकायों में मतदान होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement